खुद ही बोलता है ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : अमिताभ बच्चन
Last Updated 24 Aug 2017 03:00:02 AM IST
तीन तलाक पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि ट्रिपल तलाक पर उच्चतम न्यायालय का फैसला खुद ही बोलता है और हम अपने देश के कानून से तर्क नहीं कर सकते.
![]() मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति-9' के लांच होने के अवसर पर बोलते हुए. |
कौन बनेगा करोड़पति के संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, फैसला खुद ही बोलता है और हम अपने देश के कानून से तर्क नहीं कर सकते.
उन्होंने कहा कि समाज में महिलाएं जिस तरह से पाबंदियों का सामना करती हैं, यह देखकर उन्हें दुख होता है.
बच्चन ने कहा, लड़कियों को शिक्षित होने से रोक दिया जाता है क्योंकि उसका विवाह होना है, इसलिए उस पर पैसे क्यों खर्च किये जाएं. मुझे उनके लिए दुख होता है.
वे बाहर आकर और मेरे सामने (केबीसी के लिए) हॉट सीट पर बैठने के लिए वर्षों से प्रचलित सामाजिक नियमों को तोड़ती हैं ..वे उसमें सफल होती हैं जिसका सपना उन्होंने अपने लिए देखा होता है जो बहुत ही प्रेरक होता है.
| Tweet![]() |