गेम ऑफ थोन्स में काम करना चाहती हैं कैटरीना कैफ
Last Updated 23 Aug 2017 03:23:27 PM IST
अभिनेत्री कैटरीना कैफ फैंटेसी ड्रामा सीरीज 'गेम ऑफ थोन्स' की जबरदस्त प्रशंसक हैं और उनका कहना है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह एचबीओ की इस श्रृंखला में काम करना पसंद करेंगी.
![]() अभिनेत्री कैटरीना कैफ (फाइल फोटो) |
कैटरीना ने अपने हाल के एक फोटोशूट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें वह आदिवासियों के परिधान जैसा दिखने वाला स्विमवेयर और चांदी के भारी पायजेब पहनी नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लोकप्रिय टीवी श्रृंखला में काम करने की ख्वाहिश भी जताई.
तस्वीर का शीर्षक उन्होंने लिखा, क्या मुझे गेम ऑफ थोन्स में काम करने का मौका मिलेगा, प्लीज.
कैटरीना (34) इस साल अप्रैल में इंस्टाग्राम पर आयी और अब तक उन्होंने 117 पोस्ट की हैं. उनके 46 लाख फॉलोवर्स हैं.
गेम ऑफ थोन्स के सातवें सीजन का केवल एक ही एपिसोड शेष रह गया है.
| Tweet![]() |