IPL फेमा मामले में शाहरुख ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे
बॉलीवुड अभिनेता शाहरख खान आईपीएल टी-20 क्रिकेट लीग में 73.6 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की हानि से जुडे फेमा के एक मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे.
![]() बॉलीवुड अभिनेता शाहरख खान (file photo) |
अधिकारियों ने बताया कि अभिनेता और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपनी पेशी की तारीख को आगे बढ़ाने का आग्रह किया, जिस पर केंद्रीय जांच एजेंसी सहमत हो गयी.
उन्होंने बताया कि एजेंसी जल्द ही नयी तारीख की घोषणा करेगी.
खान, उनकी पत्नी गौरी और कुछ अन्य को ईडी ने पिछले महीने नोटिस जारी कर मामले में सक्षम अधिकारी के समक्ष 23 अगस्त को उपस्थित होने को कहा था.
नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की मालिक है.
आखिर क्या है मामला
आइपीएल में शाहरुख ने अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइडराइडर्स के शेयर वास्तविक कीमत से काफी कम पर बेचे थे.
इस पर ईडी ने फेमा उल्लघंन मामले में कार्रवाई करते हुए इसी वर्ष मार्च में कोलकाता नाइडराइडर्स के मालिक शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान और जूही चावला को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
उन पर आरोप लगा कि उन्होंने फेमा नियमों के खिलाफ जाकर देश से बाहर रहने वाले व्यक्ति को शेयर बेचा.
| Tweet![]() |