अनुपम खेर, ऋषि कपूर ने जेरी लुइस को बताया सच्चा कलाकार

Last Updated 21 Aug 2017 08:27:31 PM IST

मशहूर हास्य कलाकार जेरी लुइस के निधन पर अभिनेता अनुपम खेर और ऋषि कपूर ने शोक जताया है.


(फाइल फोटो)

लुइस का रविवार की सुबह लास वेगास स्थित आवास पर निधन हो गया था. वह 91 वर्ष के थे.
     
कपूर और खेर ने सोशल मीडिया पर लुइस की तस्वीर पोस्ट की और कहा कि उनके चेहरों पर हंसी बिखेरने के लिये लुइस का शुक्रिया.
     
कपूर ने ट्वीट किया, लोगों के चेहरों का भाव बदलने में उन्हें महारत थी. वह अद्भुत थे. वह मेरे चहेरे पर हंसी और मुस्कान ला देते थे - जेरी लुइस को विदाईउ एक सच्चे प्रतिभाशाली. 
जबकि खेर ने लिखा, इजेरी लुइस ना केवल एक हास्य अभिनेता थे बल्कि उन्होंने वंचित तबके के बच्चों के लिये कई परमार्थ कार्य किये थे. 


     
हॉलीवुड के सबसे मनोरंजक हास्य कलाकारों में से एक लुइस का कॅरियर छह दशक से भी अधिक समय का रहा. उन्होंने द नटी प्रोफेसर और द बेलबॉय जैसी क्लासिक कॉमेडी फिल्मों का भी निर्माण किया.
     
माटर्नि स्कॉरसेसे, जिम कैरी, एलेन डीजेनेरेस और गोल्डी हॉन जैसे हॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने एवं अन्य ने लुइस को श्रद्धांजलि दी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment