इस बार सबूत के साथ झलका सोनू का दर्द, अजान का वीडियो शेयर कर बोले- 'Good Morning India'
इन दिनों गायक सोनू निगम खासा सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान से सोनू निगम ने परेशान होकर एक ट्वीट कर मुसीबत मोल ले ली.
![]() इस बार सबूत के साथ झलका सोनू का दर्द, See Video |
जिसके बाद वह ट्वीटर पर ट्रोल होने लगे हैं. मसला यहां तक पहुंच गया कि उन्हें गंजा भी होना पड़ा. फिलहाल सोनू अभी भी अजान को लकेर दिक्कतो का सामना कर रहे हैं.
जी हां हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें आप उनका दर्द साफ देख और सुन सकते हैं. दरअसल सोनू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडयो शेयर किया है. जिसमें सुबह के समय में अजान लाउड स्पीकर पर हो रही हैं. साथ ही ट्वीट में सोनू ने लिखा गुडमॉर्निंग इंडिया.
Goodmorning India pic.twitter.com/gG8lqPZTSQ
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 23, 2017
गौरतलब है कि सोनू निगम कुछ दिन पहले मस्जिदों में होने वाली अजान की वजह से सुबह की नींद में खलल पड़ने से नाराज हो गए थे. उन्होंने इसको लेकर ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली थी.
बता दें कि इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट करके कहा था कि नमाज का अहम हिस्सा अजान है, लाउडस्पीकर नहीं.
| Tweet![]() |