'हनुमान द दमदार' का इंटरेस्टिंग ट्रेलर जारी, भोला-भाला बजरंगी बना 'हनुमान द दमदार'
Last Updated 19 Apr 2017 11:13:22 AM IST
सलमान खान की दमदार आवाज के साथ एनिमेशन फिल्म 'हनुमान द दमदार' का ट्रेलर तैयार हैं.
![]() 'हनुमान..' का ट्रेलर जारी, जहां न पहुंचे superman, वहां पहुंचे 'hanuman' |
ट्रेलर में सलमान ने कई हिट डयलॉग दिए हैं जैसे ‘हटा सावन की घटा’ और ‘एक बार मैंने जो कमिटमेंट कर दी’. बता दें ये काफी इंटरेस्टिंग ट्रेलर है. बच्चों के साथ-साथ बड़ो को भी ये खूब पसंद आने वाला है.
फिल्म में सलमान के अलावा जावेद अख्तर, रवीना टंडन, विनय पाठक, सौरभ शुक्ला, चंकी पांडे और कुणाल खेमू जैसे दिग्गजों ने भी विभिन्न कैरेक्टर्स को अपनी आवाज दी है. यही वजह है कि ट्रेलर बेहद मजेदार बन पड़ा है.
फिलहाल सलमान खान 'टाइगर जिंदा है' कि शूटिंग में व्यस्त है. आपको बता दें कि 'हनुमान द दमदार' 19 मई को रिलीज होगी.
यहां देखें ट्रेलर:
| Tweet![]() |