सुनील ग्रोवर ने इस तरह दिया कपिल शर्मा को करारा जवाब
Last Updated 12 Apr 2017 04:49:22 PM IST
कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े को तकरीबन एक महिना होने को आया है.
![]() सुनील ग्रोवर ने इस तरह दिया कपिल शर्मा को करारा जवाब |
कई बार इन दोनों के बीच सुलह की खबरें आई, लेकिन सुनील के इंस्टाग्रम पोस्ट ने इन दोनों के बीच सुलह की खबरों पर पानी फेर दिया. जी हां, सुनील का ये ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट कुछ न कहते हुए भी कपिल के गालों पर एक करारा तमाचा है.
इस तस्वीर को अगर ध्यान से देखेंगे तो आपका ध्यान सुनील के अलावा उनके जुत्तों भी जा रहा है. फोटो शेयर करते हुए सुनील ने लिखा है-\'Shoe Size US10\'. यह पढ़कर आपको क्या लग रहा हैं?
बहरहाल आपको याद होगा की फलाइट के दौरान कपिल ने सुनील के जूता फैंक कर मारा था और इसी घटना कि वजह से सुनील ग्रोवर ने शो से अलविदा कह दिया.
बता दें कि फिलहाल सुनील की कपिल के शो में वापिस आने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.
| Tweet![]() |