पेंटिंग में हाथ आजमा रही हैं प्रियंका चोपड़ा
Last Updated 03 Apr 2017 12:32:47 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों चित्रकारी में हाथ आजमा रही हैं और अपने इस शौक को वह काफी गंभीरता से भी ले रही हैं.
![]() पेंटिंग में हाथ आजमा रही हैं प्रियंका |
प्रियंका इससे पहले गायिकी में भी अपने आपको साबित कर चुकी हैं. अभिनेत्री ने अपनी इस नई प्रतिभा से जुड़ी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है.
उन्होंने लिखा, ‘रविवार की शरारत.. चित्रकारी सिखाने के लिए यासमीन और मिशेल तुम्हारा शुक्रिया’.
_SHOW_MID_AD_
प्रियंका से पहले बॉलीवुड के दबंग खान सलमान और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी चित्र कला में अपना जौहर दिखा चुके हैं. वहीं प्रियंका इन दिनों बतौर अभिनेत्री हॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘बेवॉच’ की रिलीज की तैयारियों में भी मसरूफ हैं.
| Tweet![]() |