सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' ने रिलीज से पहले कमाए 20 करोड़, जानें कैसे?
Last Updated 29 Mar 2017 12:47:34 PM IST
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म \'ट्यूबलाइट\' इन दिनों काफी चर्चा में है.
![]() 'ट्यूबलाइट' ने रिलीज से पहले कमाए 20 करोड़, जानें कैसे? |
दरअसल, फिल्म ने रिलीज से पहले ही 20 करोड़ रूपए कमा लिए है. जी हां खबरों के मुताबिक फिल्म के म्यूजिक राइट्स सोनी म्यूजिक को बेच दिये गये हैं जिससे फिल्म ने 20 करोड़ की कमाई कर ली है.
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लद्दाख और मनाली में हुई है. फिल्म को कबीर खान ने डाइरेक्ट किया है. सलमान के अलावा ओम पुरी, सोहेल खान, चीनी अभिनेत्री झू झू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
फिल्म एक वार ड्रामा फिल्म है जिसमें सलमान ने सेना के एक जवान का किरदार निभाया है. सलमान के किरदार को बेहद दमदार बताया जा रहा है. सलमान, कबीर खान के साथ तीसरी बार काम कर रहे हैं.
इससे पहहे दोनों \'एक था टाइगर\' और \'बजरंगी भाईजान\' में साथ काम कर चुके हैं.
| Tweet![]() |