'रईस' प्रचार के दौरान युवक की मौत मामले में शाहरूख को भेजा समन
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.
![]() शाहरूख खान (फाइल फोटो) |
जी हां वडोदरा रेलवे स्टेशन पर \'रईस\' के प्रचार के दौरान शाहरूख को देखने भीड़ जुट गई थी. जिससे वहां एक व्यकित की मौत हो गई. अब इस मामले में शाहरूख और एक्सेल एन्टरटेन्मेन्ट को समन भेजा गया है.
पुलिस उपाधीक्षक (रेलवे) तरुण भनोट ने कहा, ‘हमने शाहरुख और फिल्म के सह निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट को सम्मन जारी किया है जिन्होंने एक ट्रेन में फिल्म के प्रचार के लिए रेलवे से अनुमति मांगी थी. हमने उन्हें अपने बयान सौंपने के लिए सात दिन का वक्त दिया है.\'
दो मार्च को एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने यहां राजकीय रेलवे पुलिस को 45 दिन के भीतर इस घटना की जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था. भनोट के अनुसार, खान को सलाह दी जाती है कि वह पुलिस के सामने एक सप्ताह में पेश होकर अपना पक्ष रखें.
| Tweet![]() |