सपना-बानी का किसिंग वीडियो वायरल, कहा 'भारत हम कब आगे बढ़ेंगे'
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट बानी जे और सपना भवनानी हाल ही में एक म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल हुए थे.
![]() सपना-बानी का किसिंग वीडियो वायरल |
दोनों को यहां एक-दूसरे के काफी करीब देख गया. इस समय दोनों इसलिए सुर्खियो में कयोंकि दोनों की एक किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे सपना ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया है.
अब इस वायरल वीडियो पर सपना ने अपनी राय दी है. बता दें कि सोशल मीडिया पर डाली गई इस वीडियो में दोनों किस करते नहीं दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि दोनों केवल किस करने का नाटक कर रहे हैं.
सपना और बानी ने इस प्रोग्राम की दूसरी तस्वीरें भी शेयर कीं. बता दें कि सपना बाई सेक्शुअल हैं. लेकिन बानी एक्टर युवराज ठाकुर के साथ रिलेशनशिप में हैं. गौरतलब है कि सपना और बानी अक्सर महिलाओं से जुड़े मुद्दे पर आवाज उठाती हैं.
इस किसींग वीडियो के वायरल होने के बाद सपना ने ट्वीट किया उन्होंने लिखा- ‘अभी योग खत्म किया तो देखा सोशल मीडिया पर मेरा और बानी का किसिंग वीडियो वारयल हो रहा है, काश यह किस होता लेकिन यह सिर्फ बॉम्बरेज का वीडियो था, भारत हम कब आगे बढ़ेंगे? दुनियाभर में लोग शांति के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो कभी ट्रेंड नहीं होते हैं, लेकिन एक किस पर इतना ध्यान दिया जा रहा है'.
| Tweet![]() |