...तो इसलिए ऐश्वर्या के साथ काम नहीं करना चहाते अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड के अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म लिफ्ट में जुट गए है.
![]() (फाइल फोटो) |
इस फिल्म को अभिषेक खुद अपनी होम प्रोडक्शन में बनाने वाले है. फिल्म की शूटिंग की शुरूआत 2017 में होगी. लेकिन फिल्म के लिए अभी कोई एक्ट्रेस को साइन नहीं किया गया है.
यह फिल्म अभिषेक के होम प्रोडक्शन के तहत बन रही है. ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर काम करना चाह रही थीं. लेकिन अभिषेक ने अपनी टीम को आदेश दिया की फिल्म के लिए कोई नया चेहरा देखें.
अभिषेक का कहना है कि ऐश्वर्या का चेहरा फिल्म के किरदार के हिसाब से काफी मेच्योर है. इसलिए अभिषेक फिल्म के लिए ऐश्वर्या को छोड़ एक नए फ्रेश चेहरे की तलाश में हैं.
आपको बता दें कि शादी के बाद अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय बच्चन वैसे तो कई फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन शादी के बाद से दोनों सिर्फ \'रावण\' और \'सरकार राज\' जैसी फिल्मों में ही साथ दिखें.
| Tweet![]() |