शाहरूख खान की 'रईस' का प्रमोशन होगा कुछ ऐसे..
Last Updated 31 Dec 2016 03:12:04 PM IST
दंगल के बाद शाह रूख की फिल्म \'रईस\' की टीम प्रमोशन की तैयारियों में जुटी है. दगंल सभी को बेहद पसंद आ रही है इसलिए शाहरूख \'रईस\' के प्रमोशन के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चहाते है.
![]() (फाइल फोटो) |
इसलिए फिल्म रईस के प्रचार करने वाली टीम ने मल्टीप्लेक्स कंपनी आइनॉक्स के साथ एक करार किया है, जिसके तहत आइनॉक्स के अशर (थिएटर स्टाफ) शाह रुख खान के रईस वाले गेटअप में पूरी फिल्म के दौरान मौजूद रहेंगे और अपना नियमित काम करेंगे.
इसको प्रचार की बेहतरीन स्ट्रैटेजी कहा जा रहा है. ऐसे में दगंल गए दर्शकों को सिनेमाघरों में पठानी कपड़े, मोजरी और आंखों में सूरमा लगाए कई \'रईस\' आसपास घूमते या बैठे दिखाई देंगे.
फिल्म में शाहरुख खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी हैं.
| Tweet![]() |