पहले एक करोड़ दो तब रिलीज होगी ‘रावन’

Last Updated 21 Oct 2011 03:04:45 PM IST

अब फिल्म ‘रावन’ तभी रिलीज होगी जब अदालत के पास एक करोड़ रुपए जमा कराए जाएंगे.


कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को निर्देशित किया है कि वह अपनी फिल्म ‘रावन’ के रिलीज से पीले अदालत के पास एक करोड़ रुपए जमा कराएं.

मुख्य न्यायाधीश मोहित चौहान और न्यायमूर्ति रोशन दलवी ने फैसला सुनाते हुये मामले में अरोपी शाहरुख खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज को निर्देशित किया कि वह पे-ऑर्डर के रूप में एक करोड़ रुपए की राशि अदालत को जमा कराएं तभी फिल्म को रिलीज करें.

टेलीविजन निर्माता और लेखक यश पटनायक की अर्जी पर हाईकोर्ट ने यह अंतरिम फैसला सुनाया है. पटनायक का दावा था कि फिल्म ‘रावन’ की धारणा और विषय वस्तु के कॉपीराईट अधिकार उनके पास हैं.

उच्च न्यायालय ने यह भी कहा है कि यदि शाहरुख की कंपनी यह रकम अदा नहीं कर पाती है तो फिल्म की रिलीज को रोकने के लिये भी आदेश जारी किया जा सकता है.

पीठ का यह भी कहना था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग दूसरों की अवधारणाओं का प्रयोग करते हैं और उन्हें श्रेय भी नहीं देना चाहते.शाहरुख खान, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकारों से सजी फिल्म रावन 26 अक्टूबर को रिलीज होनी है.
   


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment