Jane Jaan:बेबो को मीडिया के सामने आया ग़ुस्सा

Last Updated 07 Sep 2023 12:25:11 PM IST

‘पू’ और ‘गीत’ के किरदार को ही याद रखते हैं और इस बात पर मुझे बहुत गुस्सा भी आता है। ’करीना


बड़े पर्दे के बाद अब करीना कपूर ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म ‘जाने जान’ का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया गया। एक इवेंट में करीना कपूर ने बताया कि इस फिल्म को साइन करने से पहले सैफ अली खान ने उन्हें सलाह दी थी। बेबो से फिल्म को लेकर पूछा गया कि क्या ये उनकी खुद को वक्त के साथ रेलवेंट रखने की कोशिश है, तो इसपर करीना भड़क गईं उन्होंने कहा कि ‘मैंने इस फिल्म से पहले भी कई इंटेंस रोल किए हैं, जिसमें ओंकारा जैसी फिल्म भी शामिल है। पर आप लोग मेरे सिर्फ ‘पू’ और ‘गीत’ के किरदार को ही याद रखते हैं और इस बात पर मुझे बहुत गुस्सा भी आता है। ’करीना ने आगे कहा कि, ‘ मेरा ‘पू’ और ‘गीत’ का रोल लोगों के दिमाग में बैठ गया है, इसलिए मैंने सोचा कि अब कुछ अलग करना है’इसके अलावा करीना ने ये भी बताया कि, ‘जब मैं ये फिल्म साइन कर रही थी तो सैफ ने मुझसे कहा था कि सुनो, इस बार ऐसा मत करना कि तुम वैन से मेकअप लगाकर सेट पर जाकर डायलॉग बोलोगी, तुम्हें ये एटीट्यूड छोड़ना पड़ेगा, क्योंकि तुम जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ काम कर रही हो। वो लोग सेट पर इंप्रोवाइज करते हैं।व तो ये कोई पिकनिक नहीं है।
बता दें कि जयदीप अहलावत, करीना कपूर और विजय वर्मा की फिल्म ‘जाने जान’ 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

 

सहारा समय लाईव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment