Rupali Ganguly :अनुपमा फेम ने बेटे संग बिताया समय, एडवेंचर्स ट्रिप पर की मस्ती

Last Updated 28 Aug 2023 04:21:15 PM IST

अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने हाल ही में बेटे रुद्रांश का 10 वां बर्थडे मनाया। वह बेटे रुद्रांश और उनके दोस्तों को एडवेंचर्स ट्रिप पर लेकर गईं। रुपाली ने 'बच्चा पार्टी' के साथ मस्ती करते हुए फोटोज भी शेयर की हैं


अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने हाल ही में बेटे रुद्रांश का 10 वां बर्थडे मनाया। वह बेटे रुद्रांश और उनके दोस्तों को एडवेंचर्स ट्रिप पर लेकर गईं।  रुपाली ने 'बच्चा पार्टी' के साथ मस्ती करते हुए फोटोज भी शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर फोटोज खूब वायरल हो रहे  हैं। बता दें कि रुपाली ने बेटे के लिए मिड नाइट पार्टी भी होस्ट की थी। इस पार्टी में उनके फैमिली मेंबर्स शामिल थे।

रुपाली अपने बेटे रुद्रांश के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। वह काम से समय निकालकर बेटे के साथ समय जरुर बिताती हैं. रुपाली ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरे पास हर दिन 14 घंटे हैं, हर उस मां की तरह जो घर से बाहर काम के लिए जाती है। कभी कभी मैं गिल्टी फील करती हूं। बस मैं इस बात से थोड़ी से टेंशनफ्री रहती हूं कि घर पर रुद्रांश के पास एक पेरेंट है देखभाल के लिए। मुझे ये कहने में गर्व महसूस होता है कि मेरा बेटा अपने पिता से ज्यादा अटैच्ड है।'
बता दें कि रुपाली का शो अनुपमा खूब देखा जाता है । इस शो में वो लीड एक्ट्रेस अनुपमा का रोल निभा रही हैं। शो में रुपाली के रोल को फेंस काफी पसंद करते हैं।उनका सीरियल हमेशा टॉप रहता है। शो की स्टोरी लाइन अनुपमा की जिंदगी के इर्द-गिर्द ही घूमती है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment