एक्टिंग की 'कसौटी' पर खरे उतर चुके हैं करणवीर, विरासत में मिली अदाकारी से हासिल की कामयाबी
 |
28 अगस्त 1982 के दिन राजस्थान के जोधपुर में जन्मे करणवीर बोहरा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह उन चुनिंदा एक्टर्स में शुमार हैं, जिन्हें अभिनय की बारीकियां विरासत में मिलीं, लेकिन अपनी पहचान ख़ुद अपने दम पर बनाई। बर्थडे स्पेशल में हम आपको करणवीर की जिंदगी के कुछ दिलचस्प क़िस्सों से रुबरु कराएगें
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि करणवीर का असली नाम मनोज बोहरा है। मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखने वाले करणवीर को सिनेमा की बारीकियां विरासत में मिलीं। दरअसल, उनके पिता महेंद्र बोहरा फिल्ममेकर हैं, जबकि दादा रामकुमार बोहरा भी एक्टर-प्रॉड्यूसर थे। प्रॉड्यूसर सुनील बोहरा रिश्ते में करणवीर के कजिन हैं।
करणवीर बोहरा के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म तेजा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट यह बता दिया कि वह एक्टिंग में अपना जौहर बीखरने के क़ाबिल हैं और बड़े होकर अदाकारी की दुनिया में अपना नाम रौशन करेंगे । टीवी की दुनिया में उन्होंने सीरियल जस्ट मोहब्बतें से कदम रखा था। इसके बाद करणवीर ने सीआईडी और अचानक 37 साल बाद आदि शो में बतौर असिस्टेंट का काम किया। लीड रोल की बात करें तो कॉमेडी शो शरारत में करणवीर ने अपनी अदाकारी का जादू दिखाया था। इसके बाद उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुसुम, कसौटी जिंदगी के, दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भव?, कुबूल है और नागिन 2 जैसे मशहूर टीवी शो में साबित कर दिया कि एक्टिंग उनके खून में शामिल है ।
करणवीर बोहरा ने सीरियल के अलावा रियलिटी शो में भी अपना दमखम दिखाया है। वह नच बलिए 4, झलक दिखला जा 6, फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी 5 और बिग बॉस 12 आदि रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं। इन शो में उन्होंने अपने टैलेंट की झलक दिखाई थी। बॉलीवुड फिल्मों में भी करणवीर की अदाकारी का जलवा नजर आ चुका है। उन्होंने किस्मत कनेक्शन, लव यू सोनिए, मुंबई 125 केएम, पटेल की पंजाबी शादी और हमें तुमसे प्यार कितना आदि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वह वेब सीरीज द कैसिनो और भंवर में भी नजर आ चुके हैं।
| | |
 |