नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म 'सेक्शन 108 का टीजर लॉन्च इवेंट बीते दिन मुंबई में आयोजित किया गया। इस इवेंट में तमाम बड़े सेलेब्स ने शिरकत की।
कंगना रनौत के प्रोडक्शन 'टीकू वेड्स शेरू' का हिस्सा बनने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी अब जल्द ही 'सेक्शन 108' में दिखाई देने जा रहे है। इस फिल्म में वह रेजिना कैसेंड्रा के साथ काम करते नजर आएंगे. 'सेक्शन 108' अनीस बज़्मी द्वारा प्रेजेंट की गई हैं उनकी आखिरी फिल्म 'भूल भुलैया 2' थी. वहीं 'सेक्शन 108' का टीज़र लॉन्च इवेंट बीते दिन मुंबई में हुआ. इस इवेंट में बज्मी के साथ फिल्म के लीड स्टार्स नवाज़ुद्दीन और रेजिना भी शामिल हुए.यह फिल्म देश में हुए एक बड़े घोटाले के इर्द-गिर्द घूमती है.. सेक्शन 108 का निर्देशन रसिख खान ने किया है.
'सेक्शन 108' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में तमाम सेलेब्स पहुंचे
'सेक्शन 108' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. इस फंक्शन में फिल्म के लीड स्टार नवाज सूट-बूट में पहुंचे थे. वे काफी डैशिंग लग रहे थे. वहीं अनीस बस्मी भी डैशिंग लुक में नजर आए