Indian Idol 14: 'इंडियन आइडल 14' में इस बार नहीं दिखेंगे नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया
'इंडियन आइडल 14' के लिए ऑडिशन्स शुरू हो गए हैं । सोनी टीवी ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें श्रेया घोषालऔर कुमार सानू शो के जज होंगे।
![]() |
सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर वापसी करने वाला है। लेकिन इस बार शो में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। दरअसल पिछले सीजन की तरह इस बार नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया शो जज करते नहीं नजर आएंगे। यहां तक कि इस बार होस्ट आदित्य नारायण भी शो का हिस्सा नहीं हैं ।
बता दें कि 'इंडियन आइडल' 13 में ही आदित्य नारायण चोपड़ा ने यह अनाउंस कर दिया था कि वे आखिरी बार 'इंडियन आइडल' होस्ट कर रहे हैं यानी वह अगले सीजन में इसका हिस्सा नहीं बनेंगे। वहीं अब खबर आई है कि नेही कक्कड़ और हिमेश रिशमिया भी शो में नहीं दिखेंगे और उनकी जगह दूसरे सिंगर्स जज रहेंगे।
'इंडियन आइडल 14' के लिए ऑडिशन्स शुरू हो गए हैं और अब इससे जुड़ी जानकारियां भी सामने आने लगी हैं। सोनी टीवी ने एक पोस्टर जारी किया है जिसके मुताबिक इस बार श्रेया घोषालऔर कुमार सानू शो के जज होंगे। विशाल ददलानी की बात की जाए तो वह शो में बरक़रार रहेंगे।
गौरतलब है कि श्रेया घोषाल और कुमार सानू पहले भी शो का हिस्सा रह चुके हैं। जहां श्रेया ने 2013 में 'इंडियन आइडल जूनियर' में जज के तौर पर नजर आई थीं तो वहीं कुमार सानू भी कई बार गेस्ट जज बनकर आ चुके हैं
आदित्य नारायण की जगह 'इंडियन आइडल 14' में हुसैन कुवाजरवाला शो को होस्ट करेंगे। इससे पहले वे 'इंडियन आइडल' का दूसरा सीजन और 2015 में 'इंडियन आइडल जूनियर' होस्ट कर चुके हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने कोई टीवी शो होस्ट नहीं किया और अब 'इंडियन आइडल 14' के साथ 8 साल बाद वापसी के लिए तैयार हैं।
_SHOW_MID_AD__
| Tweet![]() |