Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो का किराया एक से लेकर चार रुपए तक हुआ महंगा
सोमवार से दिल्ली मेट्रो का किराया एक से लेकर चार रुपए तक महंगा हो गया। यह बढ़ोतरी आठ बर्ष के बाद हुई है। डीएमआरसी ने किराये में बढ़ोतरी के पीछे कोविड-19 से हुए नुकसान, ऋण भुगतान और रखरखाव लागत के कारण वित्तीय संकट बताया है।
![]() दिल्ली मेट्रो |
अधिकारियों ने बताया कि यह बढ़ोतरी यात्रा की दूरी के आधार पर एक रुपए से चार रुपए तक होगी।
नयी दरों में दो किलोमीटर तक की दूरी के लिए किराया 10 रुपए से बढ़कर 11 रुपए हो गया है, जबकि 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए किराया 60 रुपए से बढ़कर 64 रुपए हो गया है।
वहीं, 12 से 21 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 40 रुपए से बढ़कर 43 रुपए हो गया है और 21 से 32 किलोमीटर की दूरी के लिए नया किराया पहले के 50 रुपए के मुकाबले 54 रुपए हो गया है।
डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि नयी दरें रविवार और राष्ट्रीय अवकाशों पर भी लागू होंगी।
इन दिनों में 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए अब 50 रुपए के बजाय 54 रुपए देने होंगे।
जबकि 12 से 21 किलोमीटर के लिए पहले किराया 30 रुपये था, जिसे अब 32 रुपए कर दिया गया है।
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी किराए में पांच रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
| Tweet![]() |