उपलब्धि : आईआईटी पाठय़क्रम में वास्तुशास्त्र

Last Updated 21 Oct 2023 01:20:01 PM IST

देश को मिली नई संसद भवन की इमारत का निर्माण वास्तुशास्त्र के अनुसार होने से यह स्पष्ट है कि अब भारत में वास्तुशास्त्र के नियमों और निर्देशों के अनुसार ही बड़े भवनों से लेकर पाकरे तक का निर्माण होगा।


उपलब्धि : आईआईटी पाठय़क्रम में वास्तुशास्त्र

वास्तुशास्त्र को आईआईटी जैसे अति महत्त्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों में भी स्वीकार्यता मिल रही है। आईआईटी, खड़गपुर में वास्तुशास्त्र को पढ़ाने का फैसला लिया गया है। ऐसा विश्वास किया जाता है कि वास्तुशास्त्र के अनुसार बनने वाली इमारतें किसी अप्रिय प्राकृतिक घटना से बचाती हैं। नई संसद या नई दिल्ली के सेंट्रल विस्टा क्षेत्र में नए सिरे से बनने वाली तमाम इमारतों में वास्तुशास्त्र के मूल बिंदुओं का पालन करना सुखद है।

यह सर्वविदित है कि वास्तुशास्त्र एक अति प्राचीन भारतीय विज्ञान है। वास्तुशास्त्र के अंर्तगत चार मूल दिशाओं और दस कोणों का ध्यान किया जाता है। वास्तुशास्त्र हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित करता है। राजधानी के तुगलक क्रिसेंट रोड में विकसित भारत-आशियान मैत्री पार्क को भी वास्तुशास्त्रों के नियमों के अनुसार नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) ने तैयार किया था। एनडीएमसी ने भारत में आयोजित आसियन शिखर सम्मेलन से पहले इस उद्यान को आसियान देशों के प्रति भारत के प्रति निष्ठा को व्यक्त करने के लिए बनाया था। जब राजधानी में सूरज देवता आग उगलते हैं, तब भी वहां मीठी बयार बहने लगती है। प्रख्यात वास्तु विशेषज्ञ डॉ. जे.पी. शर्मा लंबे समय से सरकारी और गैर-सरकारी भवनों का निर्माण वास्तुशास्त्र के अनुसार करने की सलाह देते रहे हैं। डॉ. शर्मा मानते हैं कि ‘देश की नई संसद का निर्माण वास्तु शास्त्र के अनुसार किया गया है।

ये देश की उन्नति के लिए मील का पत्थर साबित होगा।’ यह समझना होगा भारत में प्राचीन काल में वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार ही भवन निर्माण हुआ करता था। वास्तुशास्त्र भवन निर्माण कला की एक भारतीय विधा है। वास्तुशास्त्रियों का दावा है कि वास्तु के अनुसार बनने वाली इमारतों का उपयोग करने वालों के जीवन में सुख-शांति रहती है। डॉ. जेपी शर्मा ने बताया कि वास्तुशास्त्र के कुछ नियम बिल्कुल साफ हैं। उदाहरण के रूप में किसी भवन का मुख यदि पूरब की दिशा में है तो इससे वहां रहने या काम करने वालों के ज्ञान में वृद्धि होगी। उन पर मां सरस्वती की कृपा रहेगी। जो लोग वास्तुशास्त्र के अनुसार निर्माण की गई इमारतों में रहते या काम करते हैं, उन्हें स्वस्थ जीवन मिलता है। देखिए हम अपने यहां ज्ञान के प्राचीन स्रेतों को लेकर बेहद लापरवाही वाला रवैया अपनाते रहे हैं।

कुछ समय पहले एक खबर छपी थी कि भारत की पहली आईआईटी, खड़गपुर में आर्किटेक्चर के अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को पहले और दूसरे साल में वास्तुशास्त्र के बुनियादी नियम पढ़ाए जाएंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले या शोधार्थियों को इस विषय को विस्तार से पढ़ाया जाएगा। यहां पहले आर्किटेक्चर और इंफ्रास्ट्रक्चर के पाठ्यक्रम में वास्तु शास्त्र को शामिल नहीं किया जाता था, लेकिन यहां की फैकल्टी ने पढ़ने और पढ़ाने की पण्राली में कुछ नया करने का जब सोचा तो उनको महसूस हुआ कि छात्रों को वास्तुशास्त्र भी पढ़ाया जाए, जो पारंपरिक भारतीय वास्तुकला के अध्ययन के लिए बहुत अहम साबित हो सकता है।

उनकी राय थी कि जब छात्रों को पश्चिमी जगत में प्रचलित वास्तुकला से संबंधित सिद्धांतों को पढ़ाया जा सकता है तो प्राचीन भारतीय वास्तुकला के सिद्धांत क्यों नहीं बताए जाएं। अब देश के तमाम आर्किटेक्चर कॉलेजों में भी वास्तुशास्त्र को विषय के रूप में पढ़ाए जाने का सिलसिला शुरू होना चाहिए ताकि इस विषय से भारत और सारा संसार लाभ ले सके। बेशक, वास्तुशास्त्र अध्ययन का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि यह शुद्ध रूप से विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित है। इसलिए इसे पढ़ा और पढ़ाया जाना चाहिए। कुछ मंद बुद्धि मानसिकता से ग्रसित लोग वास्तुशास्त्र और योग को हिंदू धर्म से जोड़ते हैं। हां, ये दोनों विद्याएं भारत की धरती से उपजी हैं।

खैर, यह तो मानना होगा कि दुनिया भर में रु झान बदल रहा है और प्राचीन भारतीय विद्या वास्तुशास्त्र के प्रति लोगों में दिलचस्पी पैदा हो रही है। इसलिए यह स्वाभाविक है कि हमें अपने आर्किटेक्चर कॉलेजों में वास्तु शास्त्र को विषय के रूप में पढ़ाया जाए। पिछले कुछ वर्षो में हुई प्राकृतिक आपदाओं ने यह सिद्ध किया है कि जहां  प्राकृतिक आपदाओं ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया, भारतीय वास्तुशास्त्र के सिद्धांतों पर तैयार प्राचीन मंदिरों को कोई क्षति नहीं पहुंची। कुछ साल पहले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपना मुंबई का आवास वास्तुशास्त्र के अनुसार बनवाया था। अब देश के कई बड़े बिल्डर भी अपने प्रोजेक्ट वास्तुशास्त्र के अनुसार ख़्ाड़े करने लगे हैं। वक्त की मांग है कि वास्तुशास्त्र का प्रयोग भवन निर्माण और दूसरे निर्माण कार्यों में अधिक-से-अधिक किया जाए।

डॉ. आर.के. सिन्हा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment