मुद्दा : क्रिप्टो बाजार का बुरा हाल

Last Updated 28 Jun 2022 04:36:17 AM IST

पिछले आठ महीनों में क्रिप्टो करंसी बाजार में गिरावट जारी है।


मुद्दा : क्रिप्टो बाजार का बुरा हाल

सर्वाधिक प्रचलित क्रिप्टो करंसी बिटकॉइन का मूल्य नवम्बर, 2021 में जहां अपने सर्वोच्च स्तर 68 हजार डॉलर पर पहुंच गया था, वहीं 13 जून को शुरू हुए सप्ताह में भीषण गिरावट के बाद 20 हजार डॉलर से नीचे पहुंच गया था। क्रिप्टो करंसी का संयुक्त बाजार पूंजीकरण नवम्बर, 2021 में 3 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर पहुंच गया था, जो दुनिया के अधिकांश देशों के सकल घरेलू उत्पाद से ज्यादा था, लेकिन पिछले आठ महीनों में क्रिप्टो करंसी बाजार में 2 ट्रिलियन से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। बिटकॉइन और करीबी प्रतिद्वंद्वी एथेरेयम, दोनों का बाजार पूंजीकरण गिरकर क्रमश: 400 बिलियन डॉलर और 140 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है, जो अपने सर्वश्रेष्ठ से लगभग 70 प्रतिशत नीचे है।
 विशेषज्ञों के अनुसार क्रिप्टो करंसी की कीमतों में गिरावट मुद्रास्फीति के दबाव से प्रेरित है। यूक्रेन युद्ध, आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान, खाद्य सुरक्षा के सवाल से जूझता विश्व, वैश्विक महामारी कोविड से संघर्ष, पिछले चार दशकों में उच्चतम अमेरिकी मुद्रास्फीति, बढ़ती बेरोजगारी जैसी समस्याओं से अधिकांश देश जूझ रहे हैं। नतीजा, चौतरफा अवरोधों के कारण वैश्विक आर्थिक विकास अवरु द्ध हो रहा है। मुद्रास्फीति का बढ़ता खतरा रोकने के लिए अमेरिकी वित्तीय बाजार फेडरल रिजर्व द्वारा जारी मौद्रिक नीति को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका प्रत्यक्ष प्रभाव शेयर बाजार और क्रिप्टो मूल्य निर्धारण पर दिख रहा है। कुछ संस्थानों ने इस उम्मीद में बिटकॉइन खरीदा था कि स्टॉक और बॉन्ड में गिरावट की भरपाई करेगा। धारणा के विपरीत हालिया रुझानों के अनुसार कुछ क्रिप्टो संपत्तियां व्यापक बाजार के रुझान के साथ अधिक संबद्ध हो गई हैं। जैसे 8 मई में टेस्ला, ऐप्पल, माइक्रोसॉफ्ट इत्यादि बड़ी कंपनियों के शेयर मूल्य के साथ प्रसिद्ध क्रिप्टो करंसी बिटकॉइन और एथेरेयम के मूल्य में भी गिरावट देखी गई। जाहिर है वैश्विक मंदी से क्रिप्टो करंसी भी अछूता नहीं रहेगी।

मई में स्टेबल कॉइन टेरायूएसडी उपनाम यूएसटी के पतन से भी क्रिप्टो बाजार सदमे में है। टेरायूएसडी विकेंद्रीकृत एल्गोरिथम पर आधारित स्टेबलकॉइन है, जिसका उद्देश्य मिंट और बर्न पद्धति से 1 यूएसटी के मूल्य को 1 डॉलर बनाए रखना है। यूएसटी को डॉलर के मूल्य पर बनाए रखने के लिए टेरा की मूल क्रिप्टो करंसी लूना का उपयोग किया जाता है। बाजार में उतार-चढ़ाव और समग्र गिरावट के चलते स्टेबलकॉइन के लिए संतुलन कार्यविधि विफल हो गई। प्रक्रिया के प्रतिबिंबन का मतलब है कि जब यूएसटी की मांग गिरती है, तो लूना पर बिक्री का दबाव बढ़ जाता है। मई में ज्यादा दबाव बढ़ने पर दोनों की कीमत शून्य के करीब पहुंच गई। गिरावट से पहले टेरायूएसडी को सुरक्षित क्रिप्टो करंसी माना जाता था, जहां से निवेशकों को 19.5 प्रतिशत तक का मुनाफा हुआ था। 13 जून को क्रिप्टो लेंडिंग संस्था सेल्सियस ने ‘विकट बाजार परिस्थितियों’ का हवाला देकर ग्राहकों के क्रिप्टो संपत्ति की निकासी पर रोक लगा दी है। विशेषज्ञों के अनुसार सेल्सियस दिवालिया होने की स्थिति में पहुंच गई है। सेल्सियस एक समय 2 मिलियन से ज्यादा निवेशकों की 20 बिलियन डॉलर की परिसंपत्तियां का प्रबंधन कर क्रिप्टो निवेश पर 18 प्रतिशत तक का मुनाफा देती थी। विकेंद्रीकृत वित्त पर आधारित विश्व के सबसे बड़े सुचकांक बिनान्स सहित कई अन्य संस्थानों ने भी अनेक लेनदेन पर रोक लगाई है।
क्रिप्टो करंसी उद्योग में मंदी का तत्काल प्रभाव नौकरियों में कटौती के रूप में पड़ा है। कॉइनबेस ने नियुक्तियों पर रोक लगा दी है, रोजगार प्रस्ताव रद्द कर दिए हैं। ब्लॉकफी ने 20% प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। क्रिप्टो डॉट कॉम, जेमिनी जैसी कंपनियां भी छंटनी करने की तैयारी में हैं। कुल मिलाकर हजारों नौकरियां दांव पर हैं। क्रिप्टो बाजार की हालिया गिरावट की प्रमुख वजह वैश्विक आर्थिक परिदृश्य है। यह गिरावट क्रिप्टो में निवेश करने वाले खुदरा निवेशकों के लिए नुकसानदेह है। जाहिर है अनेक निवेशक क्रिप्टो में निवेश से हमेशा के लिए डर जाएंगे। लेकिन ऐसे निवेशक भी कम नहीं हैं, जिनकी रुचि क्रिप्टो निवेश में अक्षुण्ण रहेगी। क्रिप्टो करंसी शुरू से ही अस्थायी, परिवर्तनशील और जोखिम भरा वित्तीय उपकरण रहा है, जिसको सुलभ व पारदर्शी बनाना जरूरी है। प्रमुख देशों की सरकारें क्रिप्टो करंसी के उतार-चढ़ाव और प्रमुख कारकों का बारीक अध्ययन कर रही हैं ताकि उपयुक्त नियम बना सकें। वर्तमान में क्रिप्टो में निवेश से बढ़िया मुनाफा कमाने वाले बड़े निवेशक भी खामोश हैं, उनके अनुसार अभी गिरावट में खरीदने का उपयुक्त समय नहीं आया है। अत: छोटे निवेशक अभी क्रिप्टो में निवेश से बचें और उपयुक्त समय का इंतजार करें।
(लेखक स्तंभकार एवं इंटेलिजेंस आईटी के सह-संस्थापक हैं)

प्रभात सिन्हा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment