निकाय चुनाव : संशय पैदा करते नतीजे

Last Updated 06 Dec 2017 04:06:54 AM IST

कहावत ही है, जो जीता वही सकिंदर. उसके ऊपर से हमारी चुनावी व्यवस्था का तो आधार ही है-जो सबसे आगे आए, सब ले जाए.


निकाय चुनाव : संशय पैदा करते नतीजे

इसलिए अचरज नहीं है कि भाजपा उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में जीत के बाद गुजरात के अपने चुनाव प्रचार में इस ‘जीत’ को यह बताकर भुनाने की कोशिश कर रही है कि उत्तर प्रदेश से गुजरात तक देश भर में भाजपा और वास्तव में नरेन्द्र मोदी की हवा चल रही है. हां! उत्तर प्रदेश में इसमें योगी की हवा भी शामिल है. याद रहे कि प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए मोदी गुजरात के चुनाव में इस कदर धुंआधार प्रचार कर रहे हैं कि लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि चुनाव तक के लिए केंद्र सरकार गुजरात शिफ्ट कर गई है, उसी तरह मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए योगी ने निकाय चुनाव में जबर्दस्त प्रचार किया था, और कम से कम तीस सभाएं की थीं. फिर भी, जब दावा किया जाता है कि उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक या अभूतपूर्व जीत हुई है, जब यह दावा किया जाता है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने योगी राज के फैसलों तथा नीतियों पर जोरदार तरीके से मोहर लगा दी है, या जब दावा किया जाता है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में नोटबंदी का अनुमोदन करने के बाद अब जीएसटी का भी अनुमोदन कर दिया है, तो इस पर जरा नजदीक से नजर डालना जरूरी हो जाता है कि इस चुनाव में भाजपा की वास्तव में किस तरह जीत हुई है?  क्या उसकी असंदिग्ध रूप से जीत हुई भी है?

राज्य के कुल 16 नगर निगमों में से दो, अलीगढ़ तथा मेरठ को छोड़कर बाकी सभी में नगर प्रमुख के पद पर भाजपा उम्मीदवार जीते हैं. लेकिन यह नतीजे का एक पक्ष है. इसका दूसरा पक्ष है कि 2012 में नगर निगमों के चुनाव में भी भाजपा ने दो को छोड़कर सभी नगर निगमों पर कब्जा किया था. बेशक, इस बार नगर निगमों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दी गई थी. लेकिन नगर निगमों की संख्या में यह बढ़ोतरी योगी राज में ही की गई थी, और अचरज की बात नहीं कि अयोध्या-फैजाबाद नगर निगम समेत चारों नये नगर निगमों में जनता ने भाजपा को जिताकर अपने शहरी निकाय का दर्जा ऊपर उठाने के लिए योगी के प्रति कृतज्ञता जताई है. इसके साथ ही नगर निगम चुनाव के ही एक और हिस्से पर नजर डाल लें. यह हिस्सा है नगर निगमों के ही पाषर्दों के चुनाव का. बेशक, इस पहलू से भी भाजपा 564 सीटों लेकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की 201 सीटों से काफी आगे रही लेकिन कुल 1300 सीटों में से यह संख्या 45 फीसद भी नहीं बैठती है. इसे कम से कम प्रधानमंत्री की तरह ‘भव्य’ जीत का लक्षण तो नहीं ही कहा जाएगा.
इसके अलावा, नगर निगम के चुनाव में जो हुआ, वह तो उत्तर प्रदेश के हाल के निकाय चुनाव की आधी कहानी है. चुनाव की शेष आधी कहानी, जो जाहिर है कि सत्ताधारी भाजपा के लिए उतनी मनचीती नहीं है, राज्य के छोटे शहरों की नगर पालिकाओं और अर्ध-ग्रामीण कस्बों की नगर पंचायतों में लिखी गई है. भाजपा की शानदार जीत के दावों में इसे प्राय: अनदेखा ही कर दिया गया है कि इन दोनों ही प्रकार के निकायों में, जो ग्रामीण जनता से कहीं ज्यादा नजदीक  पड़ते हैं, भाजपा बहुत मुश्किल से ही खींच-खींचकर किसी जीत का दावा कर सकती है. नपा परिषद की कुल 198 सीटों में से कुल 67 यानि एक-तिहाई से जरा ही ज्यादा परिषदों में जीत पर ही भाजपा को संतोष करना पड़ा है. हां! वह चाहे तो इस अर्थ में जीत का दावा जरूर कर सकती है, अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के 45 के आंकड़े से वह ठीक-ठाक आगे रही है. इसके अलावा भाजपा इस आधार पर भी कम से कम सीमित प्रगति का दावा तो कर रही सकती है कि 2012 के चुनाव में उसके हिस्से में 42 ही नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद आए थे.
इस चुनाव में कुछ-कुछ ऐसी ही कहानी कस्बों की नगर पंचायतों की भी रही है. कुल 438 नगर पंचायतों में से 100 में या चौथाई से भी कम में जीत के साथ भाजपा राजनीतिक पार्टियों में जरूर सबसे आगे रही है, लेकिन वास्तव में 182 नगर पंचायतों पर कब्जा कर निर्दलीयों ने भाजपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियों को पछाड़ दिया है. राजनीतिक पार्टियों में भी सपा अपनी 85 नगर पंचायतों के साथ भाजपा से ज्यादा पीछे नहीं है. हां! इस मामले में भाजपा  संतोष जरूर कर सकती है कि नगर पंचायतों के मामले में 2012 के चुनाव के मुकाबले उसकी प्रगति, नगर पालिका परिषदों से भी प्रभावशाली रही है और उसने 36 से बढ़ाकर अपनी संख्या 100 कर ली है.
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की ही कहानी का एक और महत्त्वपूर्ण पहलू भी है. मोटे अनुमान के अनुसार चुनाव में कुल 4 करोड़ लोगों ने मतदान किया था. इनमें से करीब 2.65 करोड़ ने नगर पंचायतों, 1 करोड़ ने नगर पालिकाओं और 35 लाख ने नगर निगमों में वोट डाला था. इसमें से भाजपा के हिस्से में नगर निगमों में ही करीब आधा वोट आया है, जबकि नगर पालिका परिषदों में उसके हिस्से में 35.5 फीसद और नगर पंचायतों में 22 फीसद वोट ही आया. वास्तव में नगर पंचायतों में निर्दलीयों के हिस्से में भाजपा से दोगुने से थोड़ा ही कम, कुल 41.5 फीसद वोट आया है. एक आकलन के अनुसार, इस सबको जोड़कर भाजपा को इस चुनाव में पड़े कुल करीब 4 करोड़ वोट में से 30 फीसद से ज्यादा वोट नहीं मिले हैं. यह निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा समेत दूसरी राजनीतिक पार्टियों से बेशक, ठीकठाक ज्यादा हो लेकिन 2014 के आम चुनाव और 2017 में ही हुए विधानसभाई चुनाव के 42 फीसद के मुकाबले, भाजपा के वोट में उल्लेखनीय गिरावट को दिखाता है. विधानसभा चुनाव के बाद गुजरे आठ ही महीनों में मत फीसद में यह भारी गिरावट न तो योगी राज का अनुमोदन दिखाती है, और न जीएसटी के लिए यूपी की जनता का समर्थन. उल्टे मौजूदा निजाम से जनता के बढ़ते मोहभंग को ही दिखाती है.
और यह तब है जब हम मानकर चल रहे हैं कि मतदान मशीन के प्रयोग में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है वरना सत्ताधारी पार्टी की ईवीएम से चुनाव में 46 फीसद सीटों पर जीत और बैलट पेपर से चुनाव में सिर्फ 16 फीसद जीत से, संदेह तो पैदा होते ही हैं. 

राजेन्द्र शर्मा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment