उप्र में तीसरे चरण के लिए प्रचार थमा, वोटिंग रविवार को

Last Updated 18 Feb 2017 05:11:29 AM IST

लखनऊ, कानपुर, इटावा समेत राज्य विधानसभा के 69 क्षेत्रों में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम थम गया.


उप्र में तीसरे चरण के लिए प्रचार थमा

तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 19 फरवरी को होना है. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिला इटावा, लखनऊ तथा उद्योग नगरी कानपुर भी शामिल है.

इस चरण में सपा के गढ मुलायम सिंह यादव के गृह जिला इटावा में भी चुनाव होगा. वहां जसवंतनगर सीट से सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव चुनाव लड रहे है.

तीसरे चरण का चुनाव सपा के लिये सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वर्ष 2012 के चुनाव में सपा ने 69 में से 55 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि बसपा के खाते में छह, भाजपा को पांच और कांग्रेस को मात्र दो सीटें जीतकर संतोष करना पडा. एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी.

प्रदेश के पांच जिलों इटावा, औरैया, बाराबंकी, मैनपुरी और कन्नौज की 19 सीटों पर सपा नहीं चाहेगी कि कोई अन्य दल अपना खाता खोल पाए. ये क्षेत्र सपा के गढ़ माने जाते हैं.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment