सीबीएसई कक्षा 6-9 के लिए समरूप मूल्यांकन प्रणाली लागू करेगा

Last Updated 23 Mar 2017 11:08:22 AM IST

सीबीएसई ने बहु प्रशंसित सतत और व्यापक मूल्यांकन (सीसीई) प्रणाली को कक्षा 6 से लेकर 9वीं से बाहर कर दिया है और वह 2017-18 शैक्षिणिक सत्र से कक्षा 10वीं को पुन: बोर्ड परीक्षा में शामिल करेगी.


फाइल फोटो

इसके मद्देनजर संशोधित मूल्यांकन संरचना को शामिल किया जाएगा.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक परिपत्र में कहा, "कक्षा दस की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर छात्रों में आत्मविश्वास जगाने के लिए सीबीएसई ने उच्च प्राथमिक की कक्षा छह में शामिल होने के बाद बोर्ड की तैयारी के लिए एक समान मूल्यांकन प्रणाली को लागू करने का फैसला किया है. परीक्षा का प्रतिरूप और रिपोर्ट जारी करने का तरीका कक्षा 6 से 7 में समान होगा."



सीबीएसई ने कहा, "सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों में कक्षा 9 और दस की परीक्षा और मूल्यांकन प्रणाली में इस नई योजना से एकरूपता आएगी."

इसमें कहा गया है कि विभिन्न सीबीएसई संबद्ध स्कूलों में मूल्यांकन की प्रणाली और परीक्षा के बीच असमानता होने से कक्षा 6-9 के छात्रों को एक स्कूल से दूसरे स्कूल में स्थानांतरित होने में समस्या का सामना करना पड़ता है.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment