मेडिकल शिक्षा में पीजी की चार हजार सीट जोड़ी गईं : मोदी

Last Updated 07 Mar 2017 05:36:57 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि सरकार ने चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र को दुरूस्त किया है और मेडिकल कॉलेजों में चार हजार नये परास्नातक सीट जोड़े हैं जिससे चिकित्सकों की कमी की समस्या का समाधान होगा.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

मोदी ने सूरत हवाई अड्डे पर उपस्थित लोगों से कहा, ''हमारे देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमेशा शिकायत रही है कि हमारे पास पर्याप्त चिकित्सक नहीं हैं. यह चिकित्सक बनाने की व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने के कारण है.''
    
उन्होंने कहा, ''अगर हम समस्या की जड़ में जाएं तो सीटों की कमी के कारण परास्नातक पाठ्यक्र मों :चिकित्सा क्षेत्र: में कम संख्या में छात्रों को नामांकन मिल पाता है, इसलिए कुछ ही प्रोफेसर बन पाते हैं.''
    
मोदी ने कहा, ''चूंकि कम संख्या में प्रोफेसर हैं इसलिए नये मेडिकल कॉलेज खोलना कठिन है. पूरी व्यवस्था इसी में उलझी हुई है.''
    
उन्होंने कहा, ''लेकिन हम इसे पटरी पर ले आए हैं. हमने एक वर्ष में चार हजार परास्नातक सीट बढ़ाई है. देश में यह बड़ा कदम है.''
    
उन्होंने कहा, ''प्रत्येक वर्ष चार हजार परास्नातक छात्र उतीर्ण होंगे (वर्तमान सीटों की संख्या के अलावा) जो प्रोफेसर भी बन सकेंगे. इसका मतलब है कि वे देश भर में हजारों छात्रों को चिकित्सा शिक्षा देंगे जो चिकित्सकों की कमी की समस्या का समाधान करेगा.''
    
उन्होंने कहा, ''इसके साथ ही हमें विश्वास है कि गांव स्तर पर भी चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगा.''


    
शहरों और गांवों में खुले में शौच से मुक्ति के लिए हो रहे काम की भी प्रधानमंत्री ने प्रशंसा की.
    
उन्होंने कहा, ''पूरे देश में शहरी विकास के क्षेत्र में बड़ा काम हो रहा है. मैं गुजरात की सरकार को बधाई देता हूं कि उसने शहरों को खुले में शौच से मुक्त कराया है.''

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment