नया विश्वविद्यालय बनाने के लिए कॉटन कॉलेज का विलय

Last Updated 08 Mar 2017 07:09:48 PM IST

असम विधानसभा ने बुधवार को नया विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए ऐतिहासिक कॉटन कॉलेज के मौजूदा कॉटन कॉलेज स्टेट यूनिवर्सिटी में विलय से जुड़े विधेयक को मंजूरी दे दी.


फाइल फोटो

बुधवार को पारित किये गए कॉटन युनिवर्सिटी अधिनियम, 2017 के मुताबिक 1901 में स्थापित पूर्वोत्तर का अहम शिक्षण संस्थान कॉटन कॉलेज अपनी सभी संपदाओं, कोषों और अन्य संपत्तियों को नई कॉटन युनिवर्सिटी (सीयू) को दे देगा.

असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि मौजूदा दो संस्थानों - कॉटन कॉलेज और कॉटन कॉलेज स्टेट यूनिवर्सिटी के बीच ‘टकराव जैसे हालात’ टालने के लिए नया विश्वविद्यालय बनाने का फैसला किया गया.



उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में हमारे यहां जो भी समस्या रही होगी वो अब सुलझ जायेगी. हमें उम्मीद है कि शिक्षक, छात्र और सभी इसे (नये विश्वविद्यालय) नई उंचाई तक लेकर जाएंगे.’

उन्होंने कहा कि नए कानून के आने के बाद से कॉटन कॉलेज स्टेट यूनिवर्सिटी अधिनियम, 2011 अब खारिज कर दिया जाएगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment