CBSE की कक्षा दस और 12वीं की परीक्षाएं गुरुवार से

Last Updated 08 Mar 2017 08:27:26 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं और बोर्ड इन वार्षिक परीक्षाओं से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.


CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं गुरुवार से (फाइल फोटो)

इस वर्ष 8,86,506 छात्रों ने कक्षा दस की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया है. यह संख्या पिछले साल की तुलना में 15.73 प्रतिशत अधिक है. वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 10,98,981 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. इस आंकड़े में पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसदी की वृद्धि हुई है.

कक्षा दस की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या में अगले सत्र में इजाफा की संभावना है क्योंकि सीबीएसई ने तब बोर्ड परीक्षाओं को आवश्यक बनाने का फैसला किया है. अभी ये परीक्षाएं स्वैच्छिक है.

देश भर में 16,363 केंद्रों पर कक्षा दस की परीक्षाएं का आयोजन किया जाएगा. वहीं 10,678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन होगा.



कुछ खाड़ी देशों में 58 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं और विभिन्न अन्य देशों में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

सीबीएसई की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, \'\'सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा सामग्री भेज दी गयी है. सभी विद्यालयों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए हैं. बोर्ड संवेदनशील केंद्रों पर पूर्णकालिक पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगा.\'\'

देश भर में बाधारहित परीक्षाओं के आयोजन के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जरूरी इंतजामों को अंतिम रूप दिया गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment