इस साल भारत में दस नये वाहन पेश करेगी जेएलआर

Last Updated 09 Apr 2017 11:44:14 AM IST

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर की इस साल भारत में दस नये उत्पाद (वाहन) पेश करेगी. कंपनी भारत में अपनी बिक्री बढाने पर जोर दे रही है.


फाइल फोटो

जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष रोहित सूरी ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत में अपने परिचालन का विस्तार करने की रणनीति के तहत कंपनी और अधिक माडलों की असेंबलिंग यहां करने पर विचार करेगी.
   
उन्होंने कहा, ‘प्रतिकूल बाजार हालात के बावजूद पिछले साल (लग्जरी खंड में) वृद्धि करने वाले केवल दो ब्रांडों में से एक हम थे.. इस साल हम दहाई अंक की वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.’


  
इस वृद्धि दर को हासिल करने के लिए कंपनी दस नये उत्पाद पेश करने की सोच रही है. इनकी घोषणा उचित समय पर की जाएगी.
    
कंपनी इस महीने के आखिर तक जगुआर एक्सई सेडान का डीजल संस्करण पेश करेगी. इसके साथ ही कंपनी नयी लैंड रोवर डिस्कवरी तथा नयी वेलर इस साल के आखिर तक लाएगी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment