देश में दस सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में से सात मारुति के

Last Updated 19 Apr 2017 05:39:30 PM IST

बीते वित्त वर्ष 2016-17 में देश के दस सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में से सात मारुति सुजुकी के हैं. मारुति सुजुकी की कार आल्टो लगातार 13वें साल सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है.


मारुति सुजुकी की आल्टो कार फिर बनी नंबर वन (फाइल फोटो)

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार 2015-16 में दस सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में मारुति के छह मॉडल थे, यानी आलोच्य वित्त वर्ष में उसने बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की है.

आंकड़ों के अनुसार भारतीय यात्री वाहनों का बाजार 2016-17 में 9.23 प्रतिशत बढोतरी के साथ 30,46,727 वाहनों का रहा. जबकि पूर्व वित्त वर्ष में यह संख्या 27,89,208 वाहन रही थी.

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की कुल बिक्री में मारुति सुजुकी के सात वाहनों का हिस्सा 35 प्रतिशत से अधिक (10,74,937 वाहन) रहा. कुल मिलाकर मारुति सुजुकी ने बीते वित्त वर्ष में यात्री वाहन खंड में 14,43,641 वाहन बेचे.



इसके अनुसार 31 मार्च 2017 को समाप्त वित्त वर्ष में आल्टो की बिक्री 8.7 प्रतिशत घटकर 2,41,635 वाहन रही. सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहन माडलों में मारुति की वेगन आर- दूसरे, डिजायर- तीसरे, स्विफ्ट- चौथे स्थान पर रही वहीं पांचवें स्थान पर हुंदै की ग्रेंड आई10 है. हुंदै की ही एलीट आई20 छठे स्थान पर है.

मारुति सुजुकी की बलेनो सातवें, रेनों इंडिया की क्विड आठवें, मारुति की ही वितारा ब्रेजा नौंवे तथा सिलेरिया दसवें स्थान पर रही.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment