PM Modi ने एथेंस में कॉरपोरेट्स के साथ बैठक में व्यापार को बढ़ावा देने की पहल पर प्रकाश डाला

Last Updated 26 Aug 2023 06:34:48 AM IST

पीएम मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस द्वारा आयोजित बिजनेस लंच में उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। यह बिजनेस लंच एथेंस में आयोजित किया गया।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिन्यूएबल, स्टार्टअप, फार्मा, आईटी, डिजिटल पेमेंट्स और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में भारत की प्रगति तथा बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए की गई विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला।

पीएम मोदी ने भारत और ग्रीस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने में उद्योग जगत के नेताओं द्वारा निभाई गई भूमिका को स्वीकार किया। इस कार्यक्रम में शिपिंग, बुनियादी ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर), ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख भारतीय और ग्रीस सीईओ की भागीदारी देखी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापारिक नेताओं को भारत में निवेश के अवसरों का उपयोग करने और भारत की विकास कहानी का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment