तेल कंपनियों ने घटाए कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम, कीमतों में आज से 99.75 रुपये की कटौती

Last Updated 01 Aug 2023 09:28:47 AM IST

तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को कमर्शियल एलपीजी (LPG) सिलेंडर की कीमतों में 99.75 रुपये की कटौती की, हालांकि जानकारी के मुताबिक घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधित कीमतें मंगलवार से प्रभावी हैं।

कीमतों में कटौती के बाद अब दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,680 रुपये होगी। हालांकि अलग-अलग टैक्स स्लैब के कारण कीमतें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं।

बता दें कि 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में पिछला संशोधन पिछले महीने किया गया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें घरेलू बाजार में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर असर डालती हैं।

14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 मार्च से कोई बदलाव नहीं किया गया है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment