भारत में अब एक दिन में बिजनेस शुरू करना संभव : डीपीआईआईटी सचिव

Last Updated 17 Jan 2023 05:02:28 PM IST

एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के माहौल में सुधार के कारण अब देश में एक दिन में कारोबार शुरू करना संभव हो गया है।


डीपीआईआईटी के सचिव अनुराग जैन

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक 2023 में कहा कि श्रम कानूनों के मोर्चे सहित भारत में व्यापार करने में आसानी को और बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सभी श्रम कानूनों को चार संहिताओं में समेकित किया गया है, जिन्हें संसद द्वारा पारित किया गया और सरकार उनके अंतिम कार्यान्वयन की प्रक्रिया में है।

डब्ल्यूईएफ की बैठक से इतर उद्योग निकाय सीआईआई और कंसल्टेंसी दिग्गज ईवाई द्वारा आयोजित ब्रेकफास्ट सत्र में जैन ने आगे कहा कि केंद्र जहां श्रम संहिता में सभी राज्यों की सहमति मांग रहा है, वहीं कई राज्यों ने इन संहिताओं से संबंधित नियमों का मसौदा तैयार करना शुरू कर दिया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment