रूस ने ब्याज दर घटाकर 8 प्रतिशत की

Last Updated 23 Jul 2022 11:57:06 AM IST

रूस के केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्याज दर में 150 आधार अंकों की कटौती कर 8 फीसदी सालाना करने का फैसला किया है, जो अप्रैल के बाद से लगातार पांचवीं कटौती है।


रूस ने ब्याज दर घटाकर 8 प्रतिशत की

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बैंक ऑफ रूस के हवाले से कहा, "मौजूदा उपभोक्ता मूल्यवृद्धि दर कम बनी हुई है, जो वार्षिक मुद्रास्फीति में और मंदी के लिए योगदान दे रही है। यह एकतरफा कारकों के प्रभाव और उपभोक्ता मांग में कमी दोनों के कारण है।"

बैंक ने कहा कि वह 2022 की दूसरी छमाही में दरों में और कटौती की आवश्यकता पर विचार करेगा और इसकी अगली दर समीक्षा बैठक 16 सितंबर को होगी।

रूस ने वित्तीय और मूल्य स्थिरता का समर्थन करने और नागरिकों की बचत को मूल्यह्रास से बचाने के लिए 28 फरवरी को प्रमुख ब्याज दर को 9.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया था, इसके चार दिन बाद ही उसने यूक्रेन पर आक्रमण शुरू कर दिया।



केंद्रीय बैंक ने 8 अप्रैल को दर को घटाकर 17 प्रतिशत, 29 अप्रैल को 14 प्रतिशत, 26 मई को 11 प्रतिशत और 10 जून को 9.5 प्रतिशत कर दिया था।

आईएएनएस
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment