कोरोना से जूझने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने जोरदार वापसी की

Last Updated 12 Jun 2022 05:29:03 AM IST

अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को संसद को सौंपी गई एक रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना की तीन लहरों का सामना करने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने जोरदार वापसी की है।


कोरोना से जूझने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने जोरदार वापसी की

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी अपनी अर्धवाषिर्क रिपोर्ट में कहा कि भारत में महामारी की दूसरी लहर ने 2021 के मध्य तक आर्थिक वृद्धि पर बहुत ज्यादा असर डाला था जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लौटने में देरी हुई। भारत के कोरोना-रोधी टीकाकरण प्रयासों की प्रशंसा करते हुए मंत्रालय ने कहा, हालांकि, वर्ष की दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियों ने जोरदार वापसी की और भारत के टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी आई। अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने कहा, वर्ष 2021 के अंत तक, भारत की लगभग 44 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण पूरा हो चुका था।

मंत्रालय ने कहा, 2020 में भारत की विकास दर सात प्रतिशत थी। 2021 की दूसरी तिमाही में विकास दर महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गई और 2021 में पूरे साल विकास दर आठ प्रतिशत रही। साल 2022 की शुरुआत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के चलते भारत को कोरोना की तीसरी लहर का भी सामना करना पड़ा था लेकिन इस दौरान मृतकों की संख्या और आर्थिक गिरावट सीमित ही रही।

मंत्रालय ने कहा, भारत सरकार ने 2021 में महामारी को देखते हुए उसके दुष्प्रभावों से बचाने के लिए अर्थव्यवस्था को वित्तीय सहायता प्रदान करना जारी रखा।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment