खरीफ की 17 फसलों की एमएसपी घोषित, मूंग 480 और धान का मूल्य 100 रुपया बढ़ा

Last Updated 09 Jun 2022 03:30:47 AM IST

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ विपणन सत्र 2022-23 के लिए 17 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी जिसमें धान के मूल्य में 100, मूंग में 480 और सूरजमुखी में 385 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है।


सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी देते हुए  कहा,‘ हमने एमएसपी को लागत के 50 से 85 प्रतिशत तक ऊंचा रखा है।’

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि एमएसपी की घोषणा बुआई से पहले की जाये ताकि किसानों को यह पता रहे कि उन्हें कटाई के बाद क्या कीमत मिलेगी।

यह सरकार की विसनीयता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

सरकार किसानों को उनकी फसल का लाभदायक मूल्य दिलाने के साथ-साथ उसकी सरकारी खरीद भी बढ़ा रही है। इसके अलावा भारत से कृषि उपजों का निर्यात भी बढ़ा है जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है।

ठाकुर ने कहा कि इस बार एमएसपी में सबसे ज्यादा वृद्धि तिल (523 रुपये प्रति क्विंटल), मूंग (480 रुपये) और सूरजमुखी में (385 रुपये प्रति क्विंटल) की गयी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment