तेल की कीमतों में आज फिर हुआ इजाफा, पेट्रोल 29 और डीजल 31 पैसे हुआ महंगा

Last Updated 14 Jun 2021 09:35:59 AM IST

तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ा दिये। इससे पहले रविवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।


कीमतों में आज की बढ़ोतरी से दोनों जीवाश्म ईंधन महंगाई के नये शिखर पर पहुंच गये हैं।

देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 29 पैसे तक और डीजल 31 पैसे तक महंगा हुआ। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 96.41 रुपये और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 87.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

कीमतों में बढ़ोतरी का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था।

दिल्ली में मई महीने के दौरान पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हुआ था। जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.18 रुपये और डीजल की कीमत 2.13 रुपये बढ़ चुकी है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे और डीजल की 31 पैसे बढ़ी। वहां एक लीटर पेट्रोल 102.58 रुपये और डीजल 94.70 रुपये का हो गया। मुंबई के बाद हैदराबाद दूसरा महानगर हो गया है, जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गए हैं। वाहन ईंधन की कीमतों में सोमवार को फिर बढ़ोतरी हुई।

चेन्नई में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 97.69 रुपये और डीजल 28 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 91.92 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे और डीजल की 29 पैसे बढ़ी। वहां पेट्रोल अब 96.34 रुपये और डीजल 90.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

इसी वजह से अब सात राज्यों और संघ शासित प्रदेशों....राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है।

तेलंगाना के कई राज्यों में पेट्रोल इसी महीने पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को छू गया था। राज्य की राजधानी हैदराबाद में पेट्रोल सोमवार को 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गया।

हैदराबाद में अब पेट्रोल 100.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.14 रुपये प्रति लीटर है। हैदराबाद दूसरा महानगर है जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकला है। मुंबई में 29 मई को पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ था।

राजस्थान का श्रीगंगानगर देश का पहला जिला था जहां पेट्रोल सबसे पहले 100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ था। फरवरी के मध्य में वहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। शनिवार को श्रीगंगानगर में डीजल भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया। अब शहर में पेट्रोल 107.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहां प्रीमियम पेट्रोल 110.81 रुपये प्रति लीटर और इसी ग्रेड का डीजल 104.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक वैट लगाया जाता है। उसके बाद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे: शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली————— 96.41—————— 87.28
मुंबई-—————102.58—————— 94.70
चेन्नई—————-97.69-—————-91.92
कोलकाता————96.34—————-—90.12

भाषा/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment