आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को 22,810 करोड़ मंजूर

Last Updated 10 Dec 2020 02:17:59 AM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई रोजगार योजना के लिए 22,810 करोड़ रुपए के व्यय की मंजूरी दी है। इस योजना का मकसद कंपनी जगत को नई नियुक्तियों के लिए प्रोत्साहित करना है।


श्रम मंत्री संतोष गंगवार (file photo)

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने बुधवार यहां कहा कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत सरकार दो साल तक कंपनियों और अन्य इकाइयों द्वारा की गई नई नियुक्तियों के लिए सेवानिवृत्ति कोष (ईपीएफ) में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों की ओर से अंशदान करेगी।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 2023 तक 22,810 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इससे करीब 58.5 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment