जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक आज, राज्यों के मुआवजे समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Last Updated 27 Aug 2020 09:52:59 AM IST

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में गुरुवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 41वीं बैठक होगी जिसमें इस कर व्यवस्था के लागू होने से राज्यों के राजस्व में हुए नुकसान की भरपायी के लिये मुख्य रूप से चर्चा होगी।


केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (file photo)

वर्चुअल हो रही बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री और केंद्र तथा राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बैठक में जिन विकल्पों पर विचार किया जा सकता है, उनमें बाजार से कर्ज, उपकर की दर में वृद्धि या क्षतिपूर्ति उपकर के दायरे में आने वाले वस्तुओं की संख्या में वृद्धि शामिल है।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment