सेवानिवृत्त जज के जरिये भगोड़े नीरव मोदी को बचाने का प्रयास कर रही है कांग्रेस : रविशंकर प्रसाद

Last Updated 14 May 2020 02:48:47 PM IST

भाजपा नेता और केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी पर नीरव मोदी के बहाने निशाना साधा है।


केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को एक वेब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक सदस्य 'जो सेवानिवृत्त जज हैं', उनको भगोड़े नीरव मोदी के बचाव में मुकदमा लड़ने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी नीरव मोदी के मामले में हमेशा सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करती थी, उसका सही चेहरा सबके सामने आ गया है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "ये वही जज है जिनका तबादला प्रशासनिक कारणों से मुम्बई से इलाहाबाद कर दिया गया था,लेकिन वो नही गये और सेवानिवृत्ति लेकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। जब भारत सरकार नीरव मोदी का देश में सारा सम्पत्ति जब्त कर चुकी है और उसके प्रत्यपर्ण की कोशिश कर रही है, ऐसे में उसके पक्ष में एक कांग्रेस के सेवानिवृत्त जज का खड़ा होना निंदनीय है।"

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी से पूछा है कि आखिर ये अवकाश प्राप्त जज किसके इशारे पर नीरव मोदी की पैरवी कर रहे हैं। इसका सच देश जानना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि अवकाश प्राप्त ये जज कानून की गलत व्यख्या कर रहे हैं।

इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुये रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 13 सितंबर 2013 को राहुल गांधी नीरव मोदी के एक कार्यक्रम में गये थे। उसके बाद नीरव के फर्म को लोन दिए गए।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment