GST संग्रह अक्टूबर में गिर कर 95,380 करोड़ रुपये पर

Last Updated 01 Nov 2019 05:08:23 PM IST

यह लगातार तीसरा महीना है जब कि जीएसटी की वसूली कम हो कर 95,380 करोड़ रुपये रहा


माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अक्टूबर में गिरकर 95,380 करोड़ रुपये रहा।

पिछले साल अक्टूबर में संग्रह 1,00,710 करोड़ रुपये था। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। यह लगातार तीसरा महीना है जब कि जीएसटी की वसूली एक लाख करोड़ रुपये से नीचे है।

सितंबर में जीएसटी संग्रह 91,916 करोड़ रुपये था।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ’अक्टूबर 2019 में कुल जीएसटी संग्रह 95,380 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी)17,582 करोड़ रुपये,राज्य जीएएसटी (एसजीएसटी)23,674 करोड़ रुपये, समन्वित जीएसटी (आईजीएसटी) 46,517 करोड़ रुपये (इसमें 21,446 करोड़ रुपये आयातित माल से प्राप्त हुए) और उपकर का हिस्सा 7,607 करोड़ रुपये (774 करोड़ रुपये आयात पर) रहा।

बयान में कहा गया है कि सितंबर महीने के लिए 30 अक्टूबर तक कुल 73.83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न (स्व आकलन वाले रिटर्न का संक्षिप्त विवरण) दाखिल किए गए।

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment