महंगाई की मार, बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 76 रुपए महंगा

Last Updated 01 Nov 2019 11:31:27 AM IST

प्याज-आलू समेत विभिन्न उत्पादों की महंगाई से जूझ रहे उपभोक्ताओं को अब रसोई गैस की बढ़ी कीमतों से भी जूझना होगा क्योंकि गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर शुक्रवार से 76 रुपये मंहगा हो गया।


तेल विपणन क्षेा की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल हो अनुसार दिल्ली में 76 रुपये मंहगा होकर 681.50 रुपये का हो गया। रसोई गैस सिलेंडर में यह लगातार तीसरे माह बढोतरी हुई है।

अक्टूबर में दाम 605.50 रुपये था। सरकार रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्तीय वर्ष में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर देती है। इससे अधिक लेने पर बाजार की कीमत देनी होती है। सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में डाली जाती है। 

देश के तीन अन्य बड़े महानगरों में कोलकाता में गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब 706 रुपये का मिलेगा अक्टूबर में यह 630 रुपये का था।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दाम 76.50 रुपये बढ़कर 651 रुपये और चेन्नई में 76 रुपये इजाफे से 696 रुपये हो गए

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment