अमेरिका के वाणिज्य मंत्री ने मोदी से भारतीय अर्थव्यवस्था और बाजार खोलने का आग्रह किया

Last Updated 14 Jun 2019 05:59:33 AM IST

भारत को उच्च शुल्क वाला बाजार बताते हुए अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने गुरुवार को नरेन्द्र मोदी सरकार से भारतीय अर्थव्यवस्था और बाजार को अमेरिकी कंपनियों के लिए खोलने की खातिर सुधार करने का अनुरोध किया।


अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस (फाइल फोटो)

रॉस ने भारत से कहा कि वह अमेरिकी कंपनियों की बाजार में पहुंच पर लगे बेहद कड़े प्रतिबंधों वाले अवरोधक हटाएं।
उन्होंने कहा कि जैसे कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, हम परस्पर व्यापार अवसरों और परस्पर निवेश की दिशा में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं।

वह अमेरिकी-भारतीय व्यापार परिषद के ‘इंडिया आईडियाज सम्मिट’ में बोल रहे थे।
रॉस ने कहा कि वह जल्दी ही भारत जाने की योजना बना रहे हैं। इस दौरान वह भारत-अमेरिका व्यापार से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

भाषा
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment