शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक नीचे

Last Updated 05 Mar 2018 06:45:47 PM IST

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300.16 अंकों की गिरावट के साथ 33,746.78 पर और निफ्टी 99.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,358.85 पर बंद हुए.


सेंसेक्स 300 अंक नीचे (फाइल फोटो)

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.66 अंकों की गिरावट के साथ 34,034.28 पर खुला और 300.16 अंकों या 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 33,746.78 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,034.28 के ऊपरी और 33,653.41 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयरों में तेजी रही. सन फार्मा (2.50 फीसदी), टीसीएस (2.21 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.81 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.48 फीसदी) और कोटक बैंक (0.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टाटा मोटर्स (5.04 फीसदी), टाटा स्टील (2.95 फीसदी), बजाज ऑटो (2.74 फीसदी), रिलायंस (2.48 फीसदी) और कोल इंडिया (2.33 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 156.85 अंकों की गिरावट के साथ 16,304.42 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 196.70 अंकों की गिरावट के साथ 17,888.24 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 30.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,428.30 पर खुला और 99.50 अंकों या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 10,358.85 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,428.70 के ऊपरी और 10,323.90 के निचले स्तर को छुआ.



बीएसई के 19 में से 3 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी (0.37 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.26 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी) शामिल रहे.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - धातु (3.30 फीसदी), ऊर्जा (2.16 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.14 फीसदी), तेल और गैस (1.81 फीसदी) और औद्योगिक (1.64 फीसदी).

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 701 शेयरों में तेजी और 2,041 में गिरावट रही, जबकि 173 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment