भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था: प्रधानमंत्री

Last Updated 27 Feb 2018 11:59:06 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशी निवेश का आह्वान करते हुए आज कहा कि भारत विश्व की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और दुनिया के साथ कारोबार करने के लिए तैयार है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने भारत-कोरिया कारोबार शिखर सम्मेलन में कहा कि सरकार ने कारोबार के लिए स्थिर माहौल बनाने की दिशा में काम किया है और मनमाने ढंग से फैसले लेने के चलन को खत्म किया है.

मोदी ने कहा, ‘‘रोजाना के लेन-देन को सकारात्मक बनाना हमारा लक्ष्य है. हम संदेह को कुरेदने के बजाय भरोसे का विस्तार कर रहे हैं. यह सरकार की मानसिकता में संपूर्ण बदलाव दर्शाता है.’’

प्रधानमंत्री ने खरीद क्षमता के आधार पर भारत के विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने का हवाला दिया. उन्होंने कहा, ‘‘जल्द ही हम सकल घरेलू उत्पाद के आधार पर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. हम आज विश्व में सबसे तेजी से वृद्धि करती प्रमुख अर्थव्यवस्था भी हैं. हम स्टार्टअप के लिए सबसे बड़ी पारिस्थितिकी वाले देशों में से भी एक हैं.’’

मोदी ने कहा कि सरकार नियमन और लाइसेंस की रुकावटें दूर करने की मुहिम पर है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक लाइसेंसों की वैधता अवधि को तीन साल से बढाकर 15 साल और इससे अधिक कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप विश्व पर नजर दौड़ायें तो ऐसे बेहद कम देश हैं जहां अर्थव्यवस्था के तीन महत्वपूर्ण कारक एक साथ मौजूद हैं. ये कारक हैं: लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और मांग. भारत में यह तीनों मौजूद है.’’

उन्होंने कोरियाई कारोबारियों से कहा कि भारत अब कारोबार के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री ने उनके निवेश के संवर्धन और संरक्षण के लिए हरसंभव उपाय का भी भरोसा दिया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment