पीएनबी घोटाला मामले में राशि बढकर 12,700 करोड़ रुपये हुई

Last Updated 27 Feb 2018 02:55:40 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा है कि जौहरी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कथित धोखाधडी की राशि बढकर 12,717 करोड़ रुपये हो सकती है.


फाइल फोटो

यह पूर्व के अनुमान के मुकाबले 20.4 करोड डालर (1,323 करोड रुपये) अधिक है.
    
कल देर रात शेयर बाजारों को दी सूचना में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने कहा, ‘‘धोखाधडी की राशि 20.42 करोड डालर बढ सकती है.’’
   
इससे पहले, बैंक ने 11,394.02 करोड रुपये की धोखाधडी की बात कही थी. यह राशि अब 1,323 करोड रुपये बढकर 12,717 करोड रुपये हो गयी है.
     
पीएनबी ने यह भी कहा कि उसे धोखाधडी के कारण दूसरे बैंकों को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है.


    
नीरव और चोकसी तथा उनसे जुडी कंपनियों ने पीएनबी के अधिकारियों के साथ साठगांठ कर फर्जी गारंटी पत्र हासिल किये और इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक तथा यूको बैंक जैसे भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं से कर्ज लिये.
    
पीएनबी ने देर रात एक अलग बयान में कहा कि कानून के अनुसार अगर देनदारी का मामला बनता है तो उसके पास उसके लिये पर्याप्त पूंजी संपत्ति है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment