Jagdeep Dhankhar Resignation: धनखड़ के इस्तीफे पर खरगे ने कहा: दाल में कुछ काला है

Last Updated 23 Jul 2025 01:13:55 PM IST

Jagdeep Dhankhar Resignation: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बुधवार को कहा कि सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया और इसके पीछे क्या राज़ है।


राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह दावा भी किया कि ऐसा लगता है कि ‘‘दाल में कुछ काला है।’’

धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सोमवार देर शाम उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।

खरगे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी सरकार को ये जवाब देना चाहिए कि पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने क्यों इस्तीफा क्यों दिया? उसका कारण क्या है? इसके पीछे क्या राज़ है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि दाल में कुछ काला है।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘उनकी सेहत भी ठीक है...वह हमेशा भाजपा-आरएसएस का बचाव करते थे, उनकी निष्ठा भाजपा-आरएसएस के साथ थी।’’

खरगे ने कहा, ‘‘सरकार को देश की जनता को बताना चाहिए कि धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया?’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment