एयर इंडिया मई तक 500 नियुक्तियां करेगी

Last Updated 28 Feb 2018 05:20:44 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया की मई तक चालक दल सदस्यों के रूप में 500 नियुक्तियां करने की योजना है.


एयर इंडिया 500 नियुक्तियां करेगी (फाइल फोटो)

अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को यह जानकारी देते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया कंपनी नयी नियामकीय अनिवार्यताओं को पूरा करने तथा अपने बेडे में और विमान शामिल करने की तैयारी में है.

उल्लेखनीय है कि सरकार घाटे में चल रही एयर इंडिया में रणनीतिक विनिवेश की तैयारी कर रही है. कंपनी को बीते वित्त वर्ष में 5,765.16 करोड रुपये का घाटा हुआ है.

अधिकारी ने कहा, ‘नागर विमानन महानिदेशालय ने नये नियम लागू किए हैं जिसके तहत अब अधिक लंबी दूरी वाले मार्गों पर विमान में चालक दल में अधिक संख्या रखनी होगी. इसी तरह कंपनी बी777 व ए320 नियो जैसे नये विमान शामिल करते हुए अपने परिचालन का विस्तार कर रही है.’



एक सार्वजनिक सूचना के अनुसार कंपनी अपने उत्तरी, दिल्ली व पश्चिमी क्षेत्रों में 500 पुरुष-महिला चालक दल सदस्यों की नियुक्ति करेगी. इससे पहले 2016 में कंपनी ने अपने चालक दल मंडल में 800 नियुक्तियां की थीं.

कंपनी के चालक दल सदस्यों की संख्या इस समय 3500 है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment