चीनी मिल ने ओरिएंटल बैंक को लगाई 98 करोड़ की चपत

Last Updated 27 Feb 2018 06:04:23 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स (ओबीसी) ने कहा कि सिंभावली शुगर्स को दिए गए कर्ज की वसूली न हो पाने का गैर-निष्पादित परिसंपत्ति का उसका मामला पहले का है और इस संबंध में जांच एजेंसी सीबीआई को पहली रपट सितम्बर 2015 में दी गई थी.


चीनी मिल ने ओरिएंटल बैंक को लगाई 98 करोड़ की चपत

बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि सीबीआई के पास पहली शिकायत तीन सितम्बर 2015 को कराई गई थी और एक संशोधित शिकायत 17 नवम्बर 2017 को की गई.

यह मामला प्रक्रियाओं के अनुसार अब दर्ज किया गया है.

सीबीआई ने 97.85 करोड़ रुपए के ऋण धोखाधड़ी मामले में सिंभावली शुगर्स, उसके चेयरमैन गुरमीत सिंह मान, उप-प्रबंध निदेशक गुरपाल सिंह तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सिंभावली शुगर्स एक पुराना एनपीए खाता है.

निर्धारित प्रक्रिया के तहत इसके बारे में रिजर्व बैंक तथा सीबीआई को शिकायत की गई थी इस अवरुद्ध कर्ज के संबंध में हानि-लाभ के खाते में पूंजी का प्र्याप्त प्रावधान किया जा चुका है और इसके कारण उसके लाभ पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment