पाकिस्तान के मंत्री को भारत आने का न्यौता

Last Updated 27 Feb 2018 05:54:35 AM IST

भारत पाक से बिगड़ते रिश्तों को सुधारने की पहल करते हुए अगले माह दिल्ली में होने वाली विश्व व्यापार संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए पाक के वाणिज्य मंत्री परवेज मलिक को आमंत्रित किया है.


पाक के वाणिज्य मंत्री परवेज मलिक (file photo)

बैठक देश की राजधानी में 19 मार्च को होगी जो दो दिन चलेगी.

पाकिस्तान ने अभी भारत की इस पहल का जवाब नहीं दिया है.

भारत की ओर से यह पहल ऐसे समय में की गई है जब दिसम्बर में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल तथा पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर जांजुआ के बीच मुलाकात हुई थी.

पाकिस्तान के वाणिरज्य मंत्री को न्यौता देने को इस मुलाकात के संदर्भ में देखा जा रहा है.

पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान के साथ वार्ता को स्थगित कर दिया था.

इतना ही नहीं पिछले वर्ष पाक में हुई सार्क समिट में भारत ने भाग लेने से इंकार कर दिया था.

सूत्रों की मानें तो दोनो देशों ने एक दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की रिहाई को लेकर भी सहमति बनी है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment